गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के तहत विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए डायट की तरफ से दिया जा रहा प्रशिक्षण - कंप्यूटर, आईटीसी लैब के संचालन और वीडियो बनाकर बच्चों को पढ़ाने के तरीके सिखा रहे प्रशिक्षक गाजियाबाद, गुलशन भारती। पढ़ाई को आसान बनाने के लिए जिले के शिक्षक एनिमेटेड कार्टून वीडियो बनाना सीख रहे हैं। मनोरंजन के साथ शिक्षा को जोड़ने का यह नवाचार न केवल शिक्षकों को अपडेट कर रहा है बल्कि इससे बच्चों की शिक्षा रोचक, प्रभावी और मजेदार बनेगी। इसके साथ शिक्षकों को शिक्षण व शिक्षा संबंधित समस्याओं को दूर करने और काम के बोझ से होने वाले तनाव से निजात के उपाय भी बता रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट)की तरफ से जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। पहले बैच का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। इस...