पाकुड़, मई 28 -- कुंदन गोस्वामी पाकुड़। शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर जिले में लगातार नवाचार गतिविधियों का फायदा पाकुड़ जिले को हुआ है। जैक की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में मैट्रिक में पाकुड़ जिला रैंकिंग में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार असाधारण प्रदर्शन किया है। पाकुड़ जिला 20 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 22वें से दूसरे स्थान पर आ गया। जानकारी के मुताबिक पिछले साल पाकुड़ जिले के कुल 86.72 फीसदी छात्र सफल हुए थे और पाकुड़ 22वें स्थान पर था। वहीं इस बार 96.83 फीसदी की सफलता के साथ दूसरे पायदान पर आ गया। बात करें 2023 के परीक्षा परिणाम की तो पाकुड़ जिला 94.99 प्रतिशत के साथ राज्य में 12वें स्थान पर था। वहीं बात करें 2022 के परीक्षा परिणाम की तो 91.99 फीसदी छात्र सफल रहे थे। वहीं 2021 में 93.69 फीसदी छात्रों को सफलता प्राप्त हुई थी। व...