बदायूं, जून 4 -- राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला केशव धाम वृंदावन में आयोजित की गयी। जिसमें जिले के अलग-अलग स्कूलों के सात शिक्षकों को नवाचारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, शिक्षा गीत, देशभक्ति गीत, राधा कृष्ण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। कार्यशाला में शैक्षिक जगत में किये गए नवाचार के लिए उझानी ब्लॉक के मनीष कुमार, जीवन बाबू कश्यप, कादरचौक ब्लॉक से सुधा मिश्रा, सालारपुर ब्लॉक से राजवीर तरंग, मयंक गुप्ता, आंचल गुप्ता, आसफपुर ब्लॉक से चंद्रमुखी, बिसौली ब्लॉक से याचना शुक्ला, दहगवां ब्लॉक से राजीव भटनागर को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मथुरा अंजू गौतम एवं टीम मथुरा ने सभी अत...