सुपौल, जून 30 -- मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में किया गया गया सम्मान सुपौल, एक संवाददाता राजकीयकृत बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक वद्यिालय के नवाचारी शक्षिक डॉ. रणधीर कुमार राणा और आदर्श प्राथमिक वद्यिालय केवला के शक्षिक नरेश कुमार निराला को उनके शैक्षिक नवाचारों, रचनात्मक शक्षिण शैली और अनुकरणीय योगदान के लिए मधुबनी में पाग, प्रशस्ति पत्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम द टीचर्स ऑफ बिहार ह्ट्रिरी मेकर मेरा मोबाइल मेरी शक्षिा के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में कोशी और दरभंगा प्रमंडल के सभी छह जिलों के चयनित शक्षिकों को सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि मधुबनी के जिला शक्षिा पदाधिकारी जावेद आलम, डायट नरार मधुबनी के प्राचार्य डॉ रत्नेश कुमार रत्न, नगर निगम मधुबनी के मेयर अरुण राय, टीबीटी के संस्थापक व शेरघ...