दरभंगा, जुलाई 9 -- दरभंगा। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज (डीसीई) का निरीक्षण किया और विकास कार्यों का जायजा लिया। नई तकनीकी सुविधाओं और प्रयोगशालाओं का निरीक्षण करते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार छात्र-छात्राओं को उच्चतर अध्ययन की बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नवाचार और भारतीय ज्ञान परंपरा को स्थापित करने के लिए जितने पहल और प्रयास किए हैं, उसे आगे बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं को आगे आना चाहिए। सांसद डॉ. ठाकुर ने कॉलेज में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने सबसे पहले सीडेक अंतर्गत केंद्र सरकार की मदद से स्थापित थ्री डी फिनिशिंग का जायजा लिया, जहां इस समय 80 से अधिक छात्र थ्री डी प्रिंटिंग, मॉडल डिज़ाइन और इंडस्ट्री ...