मऊ, दिसम्बर 18 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर गुरुवार को छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नवाचार की भावना विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फतेहपुर मंडाव विकास खंड के 47 उच्च प्राथमिक विद्यालयों से आए कुल 141 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता परखने के लिए 30 बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें से 25 मेधावी छात्र-छात्राओं को द्वितीय चरण के लिए चयनि...