प्रयागराज, जुलाई 21 -- प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में 'हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग कम वर्कशॉप ऑन बायोफर्टिलाइज़र प्रोडक्शन टेक्नोलॉजीका आयोजन सोमवार को हुआ। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने विद्यार्थियों को नवाचार और सतत कृषि की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता प्रो. मीना राय ने की। मुख्य वक्ता डॉ. ऋचा टंडन ने जैव उर्वरकों की वैज्ञानिक पृष्ठभूमि, उत्पादन तकनीक और उद्यमिता की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. अविनाश प्रताप सिंह, प्रो. मंजू श्रीवास्तव, प्रो. अमिता पांडेय, डॉ. हेमलता पंत, प्रो. संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...