बागेश्वर, नवम्बर 14 -- पदम सिंह परिहार राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर के चार दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का समापन विज्ञान मेले के साथ हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 40 से अधिक नवाचारी विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें स्थानीय समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा दक्षता और वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित प्रोजेक्ट शामिल थे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने विद्यार्थियों ने तैयार मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि डाइट बागेश्वर की पहल ग्रामीण स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सरकारी विद्यालयों में अभिभावकों का विश्वास बढ़ाते हैं और छात्रों में जिज्ञासा, तार्किक सोच तथा नवाचार की भावना विकसित करते हैं। विशिष्ट...