धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता नवाचार का आइडिया देने में धनबाद के बाल विज्ञानी राज्य में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम के लिए अब तक धनबाद के 2165 स्कूली छात्र-छात्राओं ने आइडिया देते हुए ऑनलाइन आवेदन किया है। शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसार राज्य में धनबाद का दूसरा स्थान है। पलामू 2839 छात्र-छात्राओं के साथ पहले स्थान पर है। तीसरे स्थान पर गोड्डा में 1974, चौथे गिरिडीह 1961 व पांचवें स्थान पर दुमका में 1718 आवेदन हैं। इंस्पायर अवार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। इस कारण यह उम्मीद की जा रही है कि आवेदन के आंकड़ों में और बढ़ोतरी होगी। बताते चलें कि 28 अगस्त को हिन्दुस्तान में यह खबर प्रकाशित की गई थी कि छात्र-छात्राएं इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन में दिलच...