गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज ने न्यूजीलैंड भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ बुधवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। संस्थान के उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने कहा कि यह एमओयू दोनों देशों के बीच व्यापार, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में मजबूत संबंध बनाएगा। न्यूजीलैंड भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सेक्रेटरी जनरल रॉय काउंडस ने कहा कि तकनीक, नवाचार और शैक्षणिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में संयुक्त प्रयास भविष्य में नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेंगे। अजय वशिष्ठ, डॉ. अनिल सोलंकी, विभूति शंकर, डॉ. अमित जैन, डॉ. मीनाक्षी शर्मा व डॉ. सुनीता यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...