प्रयागराज, जनवरी 30 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय की ओर से मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम-रिफ्रेशर कोर्स का समापन गुरुवार को हुआ। संकाय अध्यक्ष प्रो. आदेश कुमार ने उच्च शिक्षा में शिक्षकों के सतत विकास और प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. अभिषेक कुमार ने रिफ्रेशर कोर्स की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विभिन्न सत्रों, चर्चाओं और उनके निष्कर्षों का सारांश दिया गया। प्रो. धनंजय यादव ने शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से जोड़ने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रो. मनमोहन कृष्ण ने शिक्षकों को नवाचार और प्रभावी शिक्षण तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. किशन यादव ने उच्च शिक्षा के बदलते परिदृश्य और शिक्षको...