गंगापार, दिसम्बर 18 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र सैदाबाद पर दो दिवसीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। शुरुआत नवाचार, टीएलएम एवं निपुण लक्ष्य पर केंद्रित अकादमिक संवाद से हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार यादव एवं डायट मेंटर/प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप, गीता त्रिपाठी, एआरपी निधि सिंह, दयानंद गुप्ता उमाशंकर शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक के शिक्षकों ने सहभागिता की। शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में विकसित नवाचार, बेस्ट प्रैक्टिसेज तथा शिक्षण-अधिगम सामग्री का प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रस्तुतियों के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षक कक्षा-कक्ष में बाल-केंद्रित एवं गतिविधि-आधारित शिक्षण को निरंतर सुदृढ़ कर रहे हैं। कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता ...