गंगापार, सितम्बर 6 -- प्रयागराज के करछना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंगारी के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार यादव को शिक्षक दिवस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह ने सर्वश्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया। विद्यालय में कायाकल्प, नवाचार, उच्च नामांकन, नब्बे प्रतिशत से अधिक छात्र उपस्थिति और उत्कृष्ट शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर यह सम्मान दिया गया। वर्तमान में विद्यालय में 281 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और यहां स्मार्ट टीवी, सीसीटीवी, एसी, सोलर पैनल, वाटर कूलर, बेंच जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा और खेलकूद में भी उपलब्धियां अर्जित की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...