मुंगेर, जुलाई 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए 'बिहार आइडिया फेस्टिवल' का भव्य आयोजन मुंगेर के जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर 'आज बनेगा कल का बिहार' थीम के तहत जिले के युवाओं, छात्रों, स्टार्टअप्स, कारीगरों, किसानों और जीविका दीदियों को एक साझा मंच प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उनके साथ उप समाहर्ता मनोज कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अमर कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री गुरुदेव, प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार सिंह, स्टार्टअप सेल के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. गोविंद झा, जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी विंध्याचल कुमार, महिला आई...