रांची, जुलाई 30 -- रांची, संवाददाता। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) झारखंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका की कॉन्सुल जनरल कोलकाता कैथी जाइल्स-डियाज़ के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया। होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित इस संवाद में मेकॉन, सेल, टाटा स्टील, वीकैप मनी सहित कई प्रमुख संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर कैथी जाइल्स-डियाज़ ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर जोर देते हुए तकनीक, नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में सहयोग की असीम संभावनाओं को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने झारखंड की खनन, फूड प्रोसेसिंग, स्किलिंग और उन्नत विनिर्माण में नवाचार-आधारित साझेदारियों में भी रुचि जताई। आईसीसी झारखंड के चेयरमैन अमृतांशु प्रसाद ने कहा कि यह संवाद झारखंड की वैश्विक विकास यात्रा को गति देने की दिशा मे...