मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नवाचार आइडिया देने में सूबे में पहले और देश में तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर जिला आ गया है। इंस्पायर अवार्ड को लेकर मंगलवार को जिलों की रैकिंग जारी की गई। इसमें बिहार के सभी जिलों के साथ ही देश के टॉप-10 जिलों की भी सूची जारी की गई। वर्षों बाद सूबे में जिला पहले नंबर पर है। मुजफ्फरपुर ने वैशाली को पीछे छोड़ा है। वैशाली अब प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। देश के टॉप-5 में सूबे का दो जिले अब हैं। इसमें तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर और चौथे नंबर पर वैशाली जिला है। देश में पहले नंबर पर बगलकोट है, जहां 6577 बच्चों ने नवाचार का आइडिया दिया है। वहीं दूसरे नंबर पर 6422 आइडिया के साथ बंगलुरू शहरी है। 5959 के साथ मुजफ्फरपुर तीसरे और 5701 के साथ वैशाली चौथे नंबर पर है। पांचवें नंबर पर लखनऊ है जहां 5399 आइड...