लखनऊ, नवम्बर 14 -- "विकसित उत्तर प्रदेश-समर्थ उत्तर प्रदेश 2047" के संकल्प को साकार करने के लिए उद्यान एवं गन्ना विभाग की स्टेकहोल्डर्स के लिए कार्यशाला का आयोजन लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि अनुसंधान, नवाचार, मूल्य संवर्धन एवं क्लस्टर-आधारित विकास को तीव्र गति देकर खेती-बाड़ी का कायाकल्प किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कृषि भूमि व किसानों के अनुभव को देखते हुए बागवानी फसलों में अपार संभावनाएं हैं। दूसरी तरफ पारंपरिक खेती की तुलना में औद्यानिक फसलें कम क्षेत्र में अधिक मूल्य देती हैं। ऐसे में प्रदेश की बागवानी एवं गन्ना क्षेत्र की क्षमता को दोगुना विकसित कर 2047 के आर्थिक लक्ष्यों को पाया जा सकता है। श्री सिंह शुक्रवार को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण व...