आगरा, अगस्त 1 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में शुक्रवार को प्रथम बैच के 100 शिक्षकों का एकीकृत शिक्षक-प्रशिक्षण मॉड्यूल पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। शुभारंभ डायट प्राचार्य ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। डायट प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब प्रशिक्षण में सीखी गई चीजों को शिक्षक अपने विद्यालय व कक्षाओं में प्रभावी ढंग से लागू कर सकें। प्रशिक्षण प्रभारी डा.मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि यह प्रशिक्षण 15 बैच में 1500 प्राथमिक शिक्षकों को दिया जाना है। जो कि आगामी माह तक चलेगा। नोडल प्रभारी अनिल कुमार, संजीव सत्यार्थी, पुष्पेंद्र सिंह व यशपाल सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इस दौरान प्रवक्ता यशवीर सिंह, कल्पना सिन्हा, ...