औरैया, दिसम्बर 4 -- जनपद में प्रस्तावित दिशा बैठक को लेकर गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने एजेंडा बिंदुओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का विस्तृत विवरण बुकलेट के रूप में तैयार कर बैठक में प्रस्तुत किया जाए। साथ ही प्रमुख विभाग अपने-अपने क्षेत्र में किए गए नवाचारों को डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से सदन के सामने रखें। डीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे अपने विभागीय नवाचारों का प्रभावी प्रस्तुतीकरण तैयार करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को आरोग्यम मेले का अलग से प्रेजेंटेशन बनाने को कहा गया, जिसमें लाभान्वित मरीजों, वितरित दवाओं और आयोजित शिविरों का विस्तृत ब्यौरा दर्ज रहे। जिला बेसिक शिक्षा अ...