वाराणसी, अक्टूबर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के विज्ञान संस्थान स्थित गणित विभाग की तरफ से बुधवार को नॉन-लीनियर ऑप्टिमाइज़ेशन पर इंडो-फ्रेंच सेमिनार और इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष पद से कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने नवाचारी शोध के लिए संस्थाओं और विद्वानों के बीच मजबूत नेटवर्क के निर्माण पर जोर दिया। विज्ञान संस्थान स्थित महामना सभागार में कुलपति ने तेजी से विकसित हो रहे शैक्षणिक एवं शोध परिदृश्य में सहयोग, नवाचार और अनुकूलनशीलता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने संस्थानों के बीच आपसी यात्राओं और शैक्षणिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने की बात कही। विश्वविद्यालय की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति और पहुंच को रेखांकित करते हुए कुलपति ने कहा कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी भी शामिल हो रहे ...