प्रयागराज, नवम्बर 15 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में 'नवाचारपूर्ण शिक्षण-पद्धतिः संभावनाएं और चुनौतियां' विषय पर आयोजित दो दिनी राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन शनिवार को हुआ। संगोष्ठी में 25 राज्यों से आए शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्वानों और नीति-निर्माताओं ने भाग लिया। इसी दौरान विभाग में नवाचारपूर्ण शिक्षण-पद्धति केंद्र स्थापित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसे कार्यक्रम की प्रमुख उपलब्धि माना जा रहा है। प्रो. एसबी अदवाल स्मृति व्याख्यान में प्रो. पीसी शुक्ल तथा प्रो. आरएस पांडेय स्मृति व्याख्यान में प्रो. केबी पांडेय ने विचार प्रस्तुत किए। ऑनलाइन सत्रों में एआई-संपन्न शिक्षा, एआर/वीआर आधारित इमर्सिव लर्निंग, मूक कोर्स, माइक्रो-लर्निंग, अनुकूली अधिगम प्रणाली तथा प्रौद्योगिकी के नैतिक आयाम जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने महत्...