कौशाम्बी, जून 15 -- नवागत मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने शनिवार को विकास खंड सरसवां के पूरब सरांवां स्थित अस्थाई गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गायों को गुण खिलाकर उनका पूजन किया। इसके बाद उनके चारा-पानी व सफाई की स्थिति का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश केयर टेकरों व गौशाला के जिम्मेदारों को दिया। अस्थायी गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि 83 गोवंश संरक्षित हैं। गौशाला में तैनात तीन केयर टेकरों से जानकारी लेने पर बताया गया कि सुबह-शाम गोवंशों को भूसे के साथ-साथ हरा चारा एवं चोकर दिया जाता है। गौशाला में सात प्रकार पंजिका बनायी जाती है जबकि मौके पर मात्र तीन पंजिकाओं का अवलोकन कराया गया। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पंजिकाओं को गौशाला में रखने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने गौवंशों...