रायबरेली, नवम्बर 30 -- गोण्डा, संवाददाता। नवागत सीएमओ डॉ. संत लाल पटेल ने शनिवार देर शाम कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। अब तक वह सिद्धार्थ नगर मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे। शुक्रवार रात तत्कालीन सीएमओ डा रश्मि वर्मा के स्थानांतरण हो जाने के बाद उन्हें इस पद पर तैनाती दी गई थी। जून 2022 से जिले में कार्यरत रहीं सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा का (संयुक्त निदेशक) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ के पद पर शुक्रवार रात प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण हो गया था। अपने कार्यकाल के दौरान वह विवादों से घिरी भी रहीं लेकिन लंबा कार्यकाल तक तैनात रहीं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीएमओ डॉ. संत लाल पटेल ने बताया कि शासन की मंशानुरुप लोगों को चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं जहां कहीं भी कुछ कमी मिलेगी उसे भी दूर...