अयोध्या, सितम्बर 25 -- बीकापुर,संवाददाता। नवागत खंड विकास अधिकारी बीकापुर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को कार्य भार संभालते ही कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारी का परिचय लेने के बाद पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर सचिवों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत सहायकों के माध्यम से फेमिली आईडी को शत प्रतिशत दो दिन के अंदर पूर्ण करें । बीडीओ अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लंबित अन्नपूर्णा भवन,आंगनबाड़ी केंद्रों को समय से पूर्ण कराने के साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस की लंबित शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराए। इस मौके पर एडीओ आईएसबी बद्रीनाथ पाण्डेय,पंचायत सचिव भीम सिंह रौनक,नरेंद्र सहित अन्य सचिव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...