मऊ, जून 19 -- मुहम्मदाबाद गोहना। बीआरसी मुहम्मदाबाद गोहाना में बुधवार को शिक्षण संकुल की बैठक हुई। बैठक में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने 50 शिक्षण संकुल को वर्तमान समय में चल रहे विभागीय कार्य एवं सूचनाओं के लिए निर्देशित किया। साथ ही उनके आवंटित विद्यालयों की अध्ययन सूचना एकत्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्थानीय ब्लाक अंतर्गत 130 परिषदीय विद्यालयों के तहत 50 शिक्षण संकुल हैं। जिसमें 11 न्याय पंचायत में स्थापित हैं। इस मौके पर समस्त शिक्षक संकुल को शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रामनिवास मौर्या, आकाश तिवारी, संतोष सिंह, शमीम अंसारी, अनुराधा भारद्वाज, अमित यादव, प्रवीण सिंह, बंसराज प्रसाद, राजेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...