आजमगढ़, सितम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शनिवार की रात में रानी की सराय थाना और साइबर थाना का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने महिला एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, मेस, महिला हेल्प डेस्क तथा थाने में साफ-सफाई आदि का गहनता से अवलोकन किया गया। थाने के अधिकारियों, कर्मचारियों को अभिलेखों के अद्यतन रख-रखाव, आगन्तुकों,पीड़ितों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...