बलिया, अक्टूबर 7 -- बैरिया। नवागत तहसीलदार नितिन कुमार सिंह ने सोमवार को राजस्व निरीक्षकों के साथ बैठक की तथा उनके कार्यों की समीक्षा भीकिया। शासन के मंशा के अनुरूप राजस्व निरीक्षकों द्वारा कार्य नहीं किए जाने पर फटकार लगाई। चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनहित के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने के साथ ही शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करें। जैसा की अभी तक नहीं हो रहा था अब उसे करना पड़ेगा। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि भारी बारिश व तूफान से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों के मकान गिरे हैं। इसका सर्वे करके पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा सर्वे में वह स्वयं तथा एसडीएम और सभी नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व सभी लेखपाल शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...