सिद्धार्थ, अक्टूबर 30 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। आकांक्षी जनपद चित्रकूट से तबादला होकर आए नवागत जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार देर रात कोषागार के डबल लॉक में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सिद्धार्थनगर आकांक्षी जनपद है, ऐसे में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सुधार पर फोकस रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नीति आयोग द्वारा चिन्हित सूचकांकों को बेहतर करने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएंगे। कलक्ट्रेट के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में नवागत डीएम ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। डीएम ने अधूरे पड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने की बात कहीं। उन्हो...