बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती। शारीरिक शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक प्रभाकर रंजन ओझा की अगुवाई में सोमवार को नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक संजय सिंह से मिलकर उनका स्वागत किया। शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं के विषय में शिक्षकों ने डीआईओएस से विस्तृत चर्चा किया। सांसद खेल महोत्सव में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन हो इस पर शिक्षकों ने डीआईओएस का मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रदेश स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में जनपद से अधिक से अधिक बच्चों के प्रतिभाग पर डीआईओएस ने प्रसन्नता व्यक्त। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शारीरिक शिक्षकों की प्रसंशा किया। इस दौरान जिला क्रीड़ा सचिव अमित यादव, रमेशचंद्र गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, विनोद यादव आदि मौंजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...