जमुई, अगस्त 9 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज में नवागत छात्र-छात्राओं के लिए एक परिचय संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को कॉलेज परिसर में किया गया। इस संगोष्ठी में सत्र 2025-29 के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं को सीबीसीएस के तहत आने वाले सभी विषयों की सम्यक जानकारी दी गई। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर कंचन गुप्ता ने कॉलेज में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों सहित छात्र-छात्राओं को अपना परिचय दिया और बताया कि महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों को आगे ले जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी कक्षाओं के लिए निर्धारित कोर्स को पूरा करने की कोशिश सभी शिक्षकों को करनी होगी। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सीबीसीएस से संबंधित अपनी समस्याओं को प्रश्नों के माध्यम से शिक्षकों के सामने रख...