मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में आयोजित पांच दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम (दीक्षारंभ) के दूसरे दिन नवागत स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के लिए छात्र जीवन से जुड़े विविध महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान, संवाद और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का वातावरण ज्ञानवर्धक, प्रेरक और आत्मविकास को बढ़ावा देने वाला रहा। छात्र शिकायत निवारण विषय पर प्रो. प्रदोष कुमार मिश्र, अध्यक्ष छात्र शिकायत प्रकोष्ठ ने व्याख्यान दिए। उन्होंने छात्रों को परिसर जीवन में न्याय, पारदर्शिता और कल्याण सुनिश्चित करने के उपायों को बताया। विशिष्ट अतिथि "खुशहाली गुरु जी" बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. संजय गुप्ता ने "छात्र और छात्र जीवन : स्वयं को संभालने की रणनीत...