मऊ, फरवरी 14 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नवागत एसडीएम सुमित सिंह ने गुरुवार को लगभग 10.15 बजे तहसील का आवश्यक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अभिलेखागार, न्यायालय, तहसीलदार कार्यालय, संग्रह कार्यालय, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में पहंुचकर जानकारी ली। साथ ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार में साफ सफाई बेहतर न होने पर उन्हें सख्त निर्देश दिया कि स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दें। पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में जिन पीड़ितों का नाम राशन कार्ड में नहीं चढ़ा है उसकी फीडिंग करने के निर्देश दिए। लगभग आधे घंटे तक एसडीएम ने तहसील के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस मौके पर तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, राजस्व निरीक्षक विजय सिंह, लेखपाल सत्यपाल सिंह, राम बदन, सुभाष आदि तहस...