मऊ, मई 14 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील में उप जिलाधिकारी सुमित सिंह का तबादला अलीगढ़ जनपद हो जाने के पश्चात मंगलवार को घोसी तहसील से स्थानांतरित होकर आए नवागत एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने मुहम्मदाबाद गोहना का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के पश्चात सुबह 10 बजे से 12 बजे तक फरियादियों की समस्या सुनी। तहसील के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शासन के नियमों का पालन करें। पीड़ितों को शत प्रतिशत न्याय दिलाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए एवं नियमों का पालन करें। इस मौके पर तहसील के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...