अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उतर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तालानगरी में राज्यकर विभाग के नवागत एडिशनल कमिश्नर सुभाष चंद्र से मुलाकात की। व्यापारियों ने जीएसटी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय महामंत्री सतीश माहेश्वरी ने नवागत राज्य जीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड एक सुभाष चंद्र से मिला और एक विस्तृत मांग पत्र के माध्यम से अनावश्यक सर्वे , छापे, जांच एवं नोटिसों पर रोक लगाने एवं प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाने की मांग की। कोषाध्यक्ष श्री किशन गुप्ता ने कहा कि विभागीय अधिकारियों एवं व्यापारिक संगठनों के मध्य संवाद एवं समस्या समाधान हेतु बैठकें आयोजित होनी चाहिए। इससे उद्यमियों एवं अधिकारियों में गलतफहमी उत्पन्न नहीं होती है। इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर एसआईबी ग्रेड दो एके आर त्रि...