कुशीनगर, मई 25 -- कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शनिवार को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। यह बैठक नवागत अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें व्यापारियों की सुरक्षा पर चर्चा की गई। इस बैठक में बाजारों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई। एएसपी ने व्यापारियों से वार्ता के दौरान बाजारों में होने वाली भीड़, सड़कों पर दुकानदारों की तरफ से सामान रखने से उत्पन्न होने वाली बाधा और उसका निस्तारण कर आपसी समंवय से शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बनाए रखने की अपील की। एएसपी ने व्यापारियों से अपने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, संस्थान और दुकानों में एचडी नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा उनकी दिशा इंट्री प्वाइंट व आने-जाने वाले रास्ते की तरफ रखने और समय समय पर उन्हें चेक करते रहने का सुझाव दि...