गुमला, अक्टूबर 10 -- विशनपुर, प्रतिनिधि । प्रखंड के नवागढ़ सेरका में स्थित पौराणिक मां नकटी देवी मंदिर के भव्य निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना और भूमि पूजन के साथ किया गया। शिलान्यास के अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला।मंदिर निर्माण समिति द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। मां नकटी देवी के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में राजनीति के अध्यक्ष किनवा उरांव, जगत ठाकुर, ज्ञान सिंह, भिखारी भगत, मनीष कुमार अम्बष्ट, पंकज सिंह सहित कई प्रमुख नागरिक उपस्थित थे। मौके पर किनवा उरांव ने कहा कि यह मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र बनेगा और इसके निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का संकल्प लिया गया है। ग्रामीणों ने इस पहल का स...