सहारनपुर, मई 15 -- गंगोह भारतीयजीवन बीमा निगम के नवांगंतुक शाखा प्रबंधक का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। प्रबंधक राजेश कमल का कार्यभार संभालने के लिए कार्यालय पहुंचने पर अभिकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों व पुष्पवर्षा से स्वागत किया। स्वागत से भावविभोर प्रबंधक ने अभिकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहाकि वे हमेशा निगमहित सर्वोपरि मानकर कार्य करें। व्यक्ति तो आते जाते रहते है। उन्होंने अभिकताआंे को आश्वासन दिया कि उनके कार्य करने बाधा नही आने दी जाएगी और वे कार्यप्रगति को गति प्रदान करने में जुट जायें। अभिकर्तासंघ अध्यक्ष सोमपाल सिंह ने शाखा प्रबंधक को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। ध्यान रहे राजेश कमल पूर्व में भी विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैऔर सभी से पुर्व परिचित है। मामचंद बर्मन, योगेंद्र कश्यप, शुभम, मनमोहन शर्मा, रेखा रानी, निधि, कंवरपाल...