टिहरी, अगस्त 16 -- स्व फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव नौघर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो राकेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। नवागंतुक प्रवेशार्थियों का कला व विज्ञान संकाय के शिक्षकों से परिचय करवाया गया। डॉ मॅयनी चौधरी ने एनएसएस, उद्यमिता, रेडक्रॉस आदि समिति के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में गुणवत्ता परख शिक्षा, लैब, स्मार्ट क्लास, खेल, जिम, नई शिक्षा नीति, ऑनलाइन कोर्स आदि सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों से कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति के साथ अनुशासन बनाएं रखने को कहा। इस मौके पर डॉ़ भरत सिंह चुफाल, डॉ़ तरुण मोहन, डॉ़ मयंक, डॉ़ धनेश प्रसाद उनियाल, डॉ़ अजित राणा, डॉ़ बलवीर सिंह चौहान, डॉ़ भरत सिंह,...