सीवान, अगस्त 12 -- बसंतपुर। थाने में पदस्थापित नए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। साथ ही, कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दौरा भी शुरू हो गया है। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों से बातचीत के क्रम में पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न मुद्दे पर भी चर्चा की गयी। बताया कि यह दौरा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सहकर्मियों से अपराध और अपराधियों पर विशेष नजर रखने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...