हापुड़, अगस्त 21 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर में स्थित चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज में नवांगुतक छात्रों के स्वागत व मार्गदर्शन के लिए बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीए और बीकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य हरीश कुमार शर्मा और ट्रस्टी रेणुका सिंह ने छात्रों को संस्थान के इतिहास, विजन, मिशन और वर्षभर होने वाली शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन को लक्ष्य आधारित बनाकर कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भी अपने-अपने विषयों के बारे में छात्रों को अवगत कराया और पढ़ाई के प्रति गंभीरता बरतने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में डॉ. विजयवीर सिंह, प्रदी...