हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में एमएससी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ओर से एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए नवागंतुक परिचय समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी, विशिष्ट अतिथि भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए), बेंगलुरु के प्रो. भुवन चंद्र भट्ट रहे। फ्रेशर पार्टी के तहत म्यूजिकल चेयर, डांस और क्विज प्रतियोगिता हुई। क्विज में ऋषभ, सुमित पांडे, तरुण भट्ट, गीता बोरा, प्रिया और जिज्ञासा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं सुमित पांडे को मिस्टर फ्रेशर और जिज्ञासा को मिस फ्रेशर चुना गया। डॉ. चारु चंद्र ढौंढियाल, डॉ. नवल लोहनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...