लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- नवागंतुक एसडीम मधुसूदन गुप्ता ने मंगलवार को मितौली तहसील में अपना विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। मधुसूदन गुप्ता मूल रूप से हरदोई जिले के मल्लावां के रहने वाले हैं। उन्होने प्रारंभिक शिक्षा महिलाओं में व परास्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है। प्रशिक्षण के दौरान वह बरेली में तैनात रहे। प्रशिक्षण पूरा होने पर उनकी तैनाती लखनऊ में हुई। मार्च 2024 को उन्होंने लखीमपुर में ज्वाइन किया। इसके बाद उन्होंने गोला तहसील में एसडीएम न्यायिक की जिम्मेदारी मिली थी। गोला से मधुसूदन गुप्ता का तबादला एसडीएम मितौली के लिए हुआ है। उनकी पत्नी प्रतिक्षा त्रिपाठी भी मितौली में पहले से ही एसडीएम न्यायिक की जिम्मेदारी संभाल रहीं हैं। नवागंतुक एसडीएम...