रांची, जुलाई 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। नवांगीभूत महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मोर्चा के अध्यक्ष दिवाकर देव के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन के तहत कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लंबित 7वें वेतनमान के भुगतान करने, उपादान और अवकाश नगदीकरण, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति सहित अन्य मामलों पर वार्ता की। इस संबंध में वित्त परामर्श अजय कुमार और डिप्टी रजिस्ट्रार से मिलकर समस्याओं के निराकरण के लिए भी वार्ता की गई। कुलपति और सभी अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को सभी समस्याओं का जल्द समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रो गामा तिग्गा, प्रो अशोक शर्मा, प्रो सोमरा...