बहराइच, मई 9 -- बहराइच। दीवानी कचहरी परिसर में स्थित जिला बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को नवागांतुक जिला जज सत्येंद्र कुमार से संघ पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात किया। संघ के अध्यक्ष रामजी बाजपेयी, महामंत्री बाल कृष्ण मिश्र ने प्रतीक चिंह भेंट किया। नवागांतुक जिलाजज ने कहा कि बार व बेंच के बीच बेहतर समन्वय बनाकर न्यायिक प्रक्रिया को गति दिया जाएगा। राम अचल सिंह सेंगर,राम छबीले शुक्ल, गया प्रसाद मिश्र, कुंवर बहादुर सिंह, देवेंद्र प्रसाद पांडेय, सूबेदार मिश्र, महेंद्र पाल श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, राम नरायण मिश्र, मदन गोपाल त्रिपाठी, राजेश शुक्ल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...