फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से आयोजित नवांकुर संगीत समारोह में कलाकारों के अद्वुत प्रदर्शन से माहौल आनंदित हो गया। तबला, वायलिन, पखावज पर दी गयी प्रस्तुतियों से सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया। आवास विकास के कृष्ण देवी बालिका डिग्री कालेज के सभागार में संगीत समारोह का शुभारंभ संगीत नाटक अकादमी लखनऊ की रेनू श्रीवास्तव, संयोजक सुरेंद्र पांडेय, विद्यालय प्राचार्य अनुराग यादव और रंजना श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ किया। वाराणसी से आये कलाकार हेमंत कुमार ने वायलिन का वादन कर राग भीम पलासी बजाया। हेमंत कुमार के साथ तबले पर संगत पंडित अनुराग मिश्रा ने दी। कानपुर के पंडित विनोद द्विवेदी की शिष्या दिव्या गुप्ता ने ध्रुपद धमार का गायन कर सभी को अपनी गायन क...