सहरसा, जुलाई 18 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी पूर्वी तटबंध को नवहट्टा बाजार से जोड़ने वाली एक मात्र मुख्य सड़क पर बीते दिन हुई बारिश से जलभराव हो गया है। मुख्य सड़क किनारे बसे घरों व आंगन में बारिश के पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर व आंगन में जमा पानी धीरे-धीरे मुख्य सड़क पर भी जमा हो गया है। घुटने भर जमा पानी से आवागमन करने में दो पहिया वाहन सहित पैदल आने जाने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सड़क के दक्षिणी हिस्से में पानी निकासी को लेकर बनाई गई नाला के कार्य नहीं करने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को जलभराव में दिन रात गुजार कर करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अशफाक खां, रतन महतों, संजीव महतों सहित अन्य लोगों ने पानी की निकासी को लेकर तत्काल प्रभाव से नगर प्रशासन ...