सहरसा, अगस्त 19 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नगर पंचायत नवहट्टा के बस स्टैंड व रौदी चौक पर टैंपू चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। स्थानीय टैंपू चालकों ने आरोप लगाया कि कुछ मनचले युवक चालान के नाम पर उनसे रोजाना 20 से 50 रुपये तक की वसूली करते हैं। वसूली का विरोध करने पर टैंपू चालकों के साथ झड़प व मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। चालक मुकेश कुमार, बमबम झा और रोशन कुमार ने बताया कि आरोपित युवक कई बार यात्रियों को जबरन उतारकर खाली टैंपू रवाना कर देते हैं और केवल अपने चहेते चालकों को ही सवारी ढोने की अनुमति देते हैं। विरोध करने पर जानमाल की क्षति और टैंपू क्षतिग्रस्त करने की धमकी भी दी जाती है। इस मनमानी वसूली से चालकों में भय व्याप्त है और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी मोनू कुमार ने स्पष्...