सहरसा, अप्रैल 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं न केवल उनकी समस्याओं और सुझावों को जगह मिल रही है। बल्कि वे अपने समाज और पंचायत के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों में 24 महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और पंचायत तथा समाज के विकास को लेकर अपने विचार प्रकट किए । उन्होंने नालियों की समुचित व्यवस्था, बेहतर सड़कें, सामुदायिक शौचालय, विधवा पेंशन में वृद्धि, राशन की दुकानों की स्थापना, और दिव्यांगता भत्ते जैसी सुविधाओं की मांग किया। नवहट्टा प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने नवहट्टा पूर्वी पंचायत में स्नातक स्तरीय कॉलेज की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि उनके बच्...