सीतापुर, सितम्बर 18 -- महमूदाबाद, संवाददाता। नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के नव सृजित वार्डों में अब शहरी फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। करीब 1500 उपभोक्ताओं को 20 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। बुधवार को चेयरमैन आमिर अरफात और सपा नेता दिग्विजय सिंह देव ने एसडीओ से मिलकर नव सृजित गांवों को शहरी फीडर से आपूर्ति देने की मांग की थी। मांगपत्र का संज्ञान लेकर एसडीओ ने विद्युत कर्मियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और तीन मोहल्लों में नए पैटर्न से विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी गई। वार्ड वासियों ने विद्युत अधिकारियों का माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। करीब तीन वर्ष पूर्व नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार किया गया था। जिसमें छह ग्राम पंचायतों के अट्ठारह राजस्व गांवों को पालिका के वार्डों में समाहित कर दिया गया था। नए वार्डों में तीन वर्षों से ग...