औरंगाबाद, दिसम्बर 1 -- महादलित, दलित और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा 7 दिसंबर को होगी। इसके लिए डीईओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारियों को निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि परीक्षा का संचालन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप होना चाहिए। इसके लिए सभी बीईओ अपने-अपने क्षेत्र के साक्षरता केंद्रों और विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के दिन रविवार होने के बावजूद संबंधित विद्यालय खुले रहेंगे। प्रधानाध्यापक और प्रभारी परीक्षा के सफल आयोजन की पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र, उपस्थिति पंजी और अन्य सामग्री समय पर उपलब्ध कराना बीईओ की जिम्मेदारी होगी। डीईओ ने सभी प्रखंडों को स्कूलों और साक्षरता कें...